बिहार: पीरपैंती हाट में तीन मोबाइल चोर पुलिस हिरासत में, सुरक्षा की मांग तेज

भागलपुर : भागलपुर जिले के पीरपैंती नगर पंचायत के शेरमारी समीप स्थित हाट बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब खरीदारी कर रहे लोगों ने तीन युवकों को मोबाइल चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सब्जी खरीद रहे ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाकर तीनों आरोपी चोरी कर रहे थे. संदेह होने पर स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए उनका पीछा कर पकड़ लिया.

पकड़े गए युवकों की पहचान नालंदा जिले के रम्भा, एकडारा गांव के सत्यम कुमार और प्यालापुर गांव के सन्नी कुमार के रूप में हुई है. हालांकि पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपी एक-दूसरे को पहचानने से इनकार कर रहे थे, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.सूचना मिलते ही पीरपैंती पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब तक चोरी हुए मोबाइल बरामद नहीं हुए हैं और न ही किसी पीड़ित ने लिखित शिकायत दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों ने कहा कि हाट में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार छोटी-मोटी चोरी की घटनाएँ हो रही हैं. उन्होंने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है.  साथ ही चेतावनी दी है कि यदि चोरी की घटनाएँ जारी रहीं तो वे बड़ा कदम उठाएँगे.पुलिस तीनों संदिग्धों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है. घटना ने हाट में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है.

Advertisements
Advertisement