बिहार: प्रेम में पागलपन: नाबालिग लड़की हाईटेंशन टावर पर चढ़ी, शादी न होने पर जान देने की धमकी

दरभंगा : दरभंगा जिले के बिरौल ब्लॉक स्थित पटनिया पंचायत के किचका रजवनी टोल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. प्रेम-प्रसंग में एक नाबालिग लड़की हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गई और धमकी दी कि यदि उसका प्रेमी उससे शादी नहीं करेगा तो वह नीचे कूद जाएगी या बिजली की तार पकड़कर अपनी जान दे देगी. इस टावर से करीब 8 लाख वोल्ट की धारा गुजरती है, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा था.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. तुरंत प्रेमी को मौके पर बुलाया गया। दोनों नाबालिग हैं. प्रेमी को देखते ही लड़की भावुक हो गई, लेकिन काफी समझाने पर भी नीचे उतरने को तैयार नहीं थी. नीचे खड़े लोगों ने बार-बार उसे समझाया कि वह उससे ही शादी करेगा, जिससे लड़की शांत हुई.

डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जान जोखिम में डालकर ग्रामीणों और पुलिस की मदद से लड़की को सुरक्षित नीचे उतारा गया. चूंकि घटनास्थल समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए स्थानीय पुलिस ने भी हस्तक्षेप कर दोनों को थाने लाकर परिजनों की मौजूदगी में पूछताछ की.वार्ड सदस्य अर्जुन मुखिया ने कहा कि प्रेम में पागलपन की हद पार कर नाबालिग ने अपनी जान जोखिम में डाल दी है. अभिभावकों को ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखनी चाहिए. वहीं, मुखिया पति मनोज सुधांशु ने बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत बताई, ताकि वे भावनाओं में बहकर खतरनाक कदम न उठाएँ. यह घटना समाज और परिवार के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है.

Advertisements
Advertisement