मध्यप्रदेश: मैहर में मां शारदा लोक के निर्माण की कार्यवाही शुरू हो गई है. परियोजना के लिए भूमि का सीमांकन और चिह्नांकन का काम चल रहा है. कलेक्टर रानी बाटड ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्राथमिक तैयारियों की समीक्षा की. कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी और टेलीफोन कंपनियों को प्रस्तावित क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग और वायरिंग का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
पर्यटन विभाग की कन्सल्टेंसी धरोहर, नई दिल्ली की मुख्य आर्किटेक्ट संगीता ने वर्चुअल बैठक में परियोजना की प्रारंभिक आवश्यकताओं की जानकारी दी. कन्सल्टेंसी टीम 19 और 20 सितंबर को मैहर आकर स्थल सर्वे करेगी. बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम मैहर दिव्या पटेल, एसडीएम अमरपाटन डॉ. आरती सिंह और रामनगर एसपी मिश्रा मौजूद रहे.
कार्यपालन यंत्री बीआर सिंह, सीएमओ सुषमा मिश्रा, जल संसाधन विभाग और नर्मदा घाटी विकास विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे. कलेक्टर ने सभी विभागीय प्रमुखों को स्वयं उपस्थित रहकर कन्सल्टेंसी एजेंसी को सर्वे कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए. सहायक यंत्री पर्यटन रीवा अमित तिवारी भी बैठक में शामिल हुए.