अमेरिका में एक भारतीय व्यक्ति की उसकी मैनेजर ने कुल्हाड़ी से सिर काट कर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मोटल में वॉशिंग मशीन को लेकर छोटा सा विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया. मैनेजर की पत्नी और बेटी ने आरोपी को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन वे नाकामयाब रहे.
कर्मचारी की पहचान योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज (37) के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मारे गए व्यक्ति की पहचान कर्नाटक निवासी चंद्र नागमल्लैया (50) के रूप में हुई है. नागमल्लैया आरोपी का मैनेजर था.
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की है, जब मैनेजर चंद्र नागमल्लैया और कर्मचारी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज एक मोटल में थे. मैनेजर ने कर्मचारी योर्डानिस से टूटी हुई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल न करने के लिए कहा. योर्डानिस इस बात से नाराज हो गए कि मैनेजर ने उन्हें ये बात सीधे कहने के बजाय किसी अन्य कर्मचारी से कहलवाई है.
इसके बाद आरोपी ने एक कुल्हाड़ी उठाई और अपने मैनेजर पर कई बार हमला किया. बताया जा रहा है कि नागमल्लैया ने पार्किंग से होते हुए ऑफिस की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसका पीछा कर उसे मार दिया.
पत्नी और बेटे ने रोकने की कोशिश की
नागमल्लैया की पत्नी और 18 साल के बेटे आवाज सुनकर ऑफिस से बाहर निकलकर आए और उन्होंने कर्मचारी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने उन दोनों को धक्का दे दिया. इसके बाद आरोपी ने मैनेजर के शरीर पर कई बार कुल्हाड़ी से हमला किया और उसका सिर काट दिया, जिसके बाद उसने कटे हुए सिर पर लात मारकर उसे शरीर से दूर कर दिया.
कटा हुआ सिर ले गया कूड़ेदान के पास
अमेरिका में सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कर्मचारी नागमल्लैया का कटा हुआ सिर उठाकर कूड़ेदान की ओर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. जब कर्मचारी खून से लथपथ कुल्हाड़ी लेकर कूड़ेदान क्षेत्र से बाहर निकल रहा था, उसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
भारतीय दूतावास ने दुख किया व्यक्त
अमेरिका में भारतीय दूतावास ने नागमल्लैया की मौत पर शोक व्यक्त किया और कहा कि नागमल्लैया की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई है. दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता दे रहे हैं. आरोपी पुलिस की हिरासत में है. इसके आगे उन्होंने कहा कि हर मामले पर हम बारीकी से नजर रख रहे हैं.