छत्तीसगढ़ प्रदेश के 16 हजार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) संविदा कर्मचारी 18 अगस्त से अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इनमें से सबसे प्रमुख मांग संविदा कर्मचारी से रेगुलर कर्मचारी करने की है। इस बीच सरकार ने NHM के संविदा पदों पर 24 चिकित्सा अधिकारियों और 1 विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति का आदेश जारी किया हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इन डॉक्टरों की पदस्थापना से ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) और जिला अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर होंगी। मंत्री जायसवाल का कहना है कि नए डॉक्टरों की नियुक्ति से तुरंत इलाज मिलेगा। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ चिकित्सक (संविदा) के तौर पर डॉ. विकास कुमार साहू को जिला अस्पताल धमतरी में पदस्थ किया गया है। 24 चिकित्सा अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा।
इन 24 मेडिकल ऑफिसर्स को अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा
- डॉ. आकाश नागदेव
- डॉ. जयंती लाल दारियो
- डॉ. प्रशांत सिंह
- डॉ. विशाल पत्रे
- डॉ. अदिति मारिया लाकर
- डॉ. भाविका टंडन
- डॉ. मेनका दांडेकर
- डॉ. वर्षा कुमारी
- डॉ. जयालक्ष्मी बिंझवार
- डॉ. नीतू नन्द
- डॉ. विनीता मिर्झा
- डॉ. बी. दिव्यांशी
- डॉ. निशा पैकरा
- डॉ. अल्का कुजूर
- डॉ. जॉन कुजूर
- डॉ. संगीता कंवर
- डॉ. हीना कश्यप
- डॉ. शायल पटेल
- डॉ. नीरज कुमार गंगराले
- डॉ. प्रवीन कुमार
- डॉ. आशुतोष
- डॉ. दीप्ति जतवार
- डॉ. दीपाली भूआर्य
- डॉ. झरना रानी मारकोले