बांके बिहार में अब NO VIP पास… दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग, मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को लेकर एक बड़ी मीटिंग का आयोजन हुआ, जिसमें कई बड़े फैसलों पर सहमति बनी. इसके तहत अब मंदिर में ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा और भक्तों को लाइव दर्शन कराए जाएंगे. इसके साथ ही मंदिर में वीआईपी पर्ची भी बंद होगी. विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की ये मीटिंग मथुरा में आयोजित हुई.

इस बैठक में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसलों पर मंथन किया गया, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष से लेकर सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे. सबसे बड़ा मंथन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों को सुविधा प्रदान करना है, जिससे कि दर्शन आसानी से हो सके. इसको लेकर हाई लेवल मैनेजमेंट कमेटी की ओर से बांके बिहारी मंदिर के समय को बढ़ाने पर सहमति बनाई गई है, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर समय बढ़ा दिया जाएगा और ठाकुर बांके बिहारी महाराज अब पहले के समय के बाद ही ज्यादा देर तक भक्तों को दर्शन देंगे.

ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन का समय

मंदिर में गर्मियों के समय सुबह 7 बजे से 7:15 बजे तक आरती, 7:15 बजे से दर्शन शुरू होकर 12:30 तक होंगे. इसके बाद 12:30 से 12:45 तक आरती होगी. फिर शाम को मंदिर में 4:15 से 9:30 बजे तक दर्शन होंगे और 9:30 से 9:45 तक आरती होगी. वहीं सर्दियों में सुबह 8:00 से 8:15 बजे तक आरती होगी. फिर 8:15 से 1:30 बजे तक दर्शन और 1:30 से 1:45 तक आरती होगी. फिर शाम को 4 से 9 बजे तक दर्शन और 9 से 9:15 तक आरती होगी.

VIP पर्ची अब हो जाएगी बंद

इसके साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी की जाएगी और ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में VIP पर्ची बंद कर दी जाएगी. इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट को लेकर भी सहमति बनी है, जिसमें कहा गया कि एंट्री गेट से सिर्फ एंट्री ही होगी और एग्जिट से एग्जिट होगी. इन व्यवस्थाओं को लेकर तीन दिन SSP जरूरी काम पूरा करेंगे.

 

व्यवस्था को लेकर लिए गए फैसले

इसके अलावा मीटिंग में ये भी कहा गया कि मंदिर में तैनात सभी पुलिस कर्मचारी और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड अपने दिए गए ड्यूटी स्थान पर ही ड्यूटी करेंगे. अगर कोई पुलिसकर्मी अपने ड्यूटी स्पॉट से कहीं और जाता पाया जाएगा तो SSP उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वर्तमान में मंदिर सिक्योरिटी में तैनात प्राइवेट कर्मचारियों को बदलते हुए अच्छी प्राइवेट सिक्योरिटी या रिटायर्ड सैनिकों वाली सिक्योरिटी एजेंसी को व्यवस्था के लिए लाया जाए.

 

15 दिन में मंदिर की संपत्ति की जानकारी

मंदिर भवन और मंदिर परिसर का IIT रुड़की से आंतरिक स्ट्रक्चर ऑडिट कराए जाने पर भी सहमित बनी. इसके साथ ही मीटिंग में ये भी कहा गया कि श्री बांके बिहारी मंदिर के पास कितनी चल और अचल संपत्ति है. इसकी जानकारी 15 दिनों में लेकर समिति के सामने पेश की जाए और साल 2013 से 2016 तक का खास ऑडिट कराया जाए. श्री बांके बिहारी जी मंदिर गर्भ गृह के पास बंद कमरे को खोलने की व्यवस्था के लिए एक कमेटी (ऑडिटर, सिविल जज, ACM, वृंदावन, क्षेत्राधिकारी वृंदावन और गोस्वामी सदस्यों में से 1 होंगे) बनाई गई, जो अपने सामने कमरा खुलवाएंगी और सभी की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इसकी इन्वेंटरी बनाई जाएगी और इसे संयुक्त हस्ताक्षर के साथ समिति के सामने रखा जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement