छत पर पत्नी और प्रेमी… देखकर आगबबूला हुआ पति, कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या, झोले में सिर लेकर पहुंचा जेल

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को किसी पुरुष के साथ आपत्तीजनक स्थिति में पकड़ लिया. इसके महिला के पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी हत्या के बाद दोनों का सिर धड़ से अलग कर दिए और उन्हें एक थैले में लेकर सीधे सेंट्रल जेल पहुंच गया. यहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है.

मामला कल्लाकुरिची जिले के मलाईकोट्टलम गांव का है. यहां रहने वाले (52) वर्षीय किसान कोलांजी को शक था कि उसकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी (39) का स्थानीय थंगारासु (60) के साथ अवैध संबंध है. मंगलवार की रात कोलांजी ने दोनों को अपने घर की छत पर अकेला पकड़ लिया. गुस्से में आकर उसने कथित तौर पर एक कुल्हाड़ी ली और दोनों की हत्या कर दी. इसके बाद उसने उनके सिर धड़ से अलग कर दोनों की हत्या कर दी.

थैले में सिर लेकर पहुंचा सेंट्रल जेल

अगली सुबह, कोलांजी ने दोनों के सिर को एक थैले में रखा और बस से तिरुवन्नमलाई होते हुए वेल्लोर पहुंच गया. सुबह करीब साढ़े छह बजे वह थोरप्पाडी स्थित सेंट्रल जेल पहुंचा, वहां उसने जेल के गार्डों को बताया कि उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है. इस पर गार्डों ने उसका थैला चेक किया तो खून से सने दो सिर देख हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने तुरंत अपर अधिकारियों को मामले के बारे सूचित किया.

 

आरोपी हिरासत में

जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अपर अधिकारियों ने तुरंत बैग जब्त कर लिल और कोलांजी को हिरासत में ले लिया है. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement