भिलाई में एसएसबी जवान ने खुद को मारी गोली, मेन गेट पर नाइट ड्यूटी में था तैनात

भिलाई\दुर्ग: रिसाली स्थित एसएसबी कैंप में जवान ने खुद को गोली मार ली. नेवई टीआई आनंद शुक्ला ने बताया कि “रिसाली स्थित एसएसबी कैंप में जवान ने खुद को गोली मार ली. मंगलवार रात ड्यूटी के दौरान उसने अपनी इंसास राइफल से अपने कनपटी पर गोली चला ली. हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.”

Advertisement1

एसएसबी कैंप में जवान ने खुद को मारी गोली: टीआई ने बताया-” मृत जवान का नाम मनोज कुमार है, जो हरियाणा का रहने वाला है. वह SSB के 28वीं बटालियन में पदस्थ था. मंगलवार रात 8:30 से 11:30 बजे उसकी ड्यूटी मेन गेट पर लगी थी. घटना के दौरान वह ड्यूटी पर ही तैनात था. इसी दौरान रात 9 बजकर 12 मिनट पर 32 साल के एसएसबी जवान ने सर्विस राइफल से खुद को कनपटी पर गोली मार ली. घटना के बाद वहां मौजूद दूसरे जवान उसे तुरंत सुपेला स्थित स्पर्श हॉस्पिटल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने जवान को मृत घोषित कर दिया. मृत जवान अंतागढ़ से जनरल ड्यूटी के लिए एसएसबी क्षेत्रीय मुख्यालय भिलाई आया था.”

कृष्ण जन्माष्टमी पर दंतेवाड़ा में हेड कॉन्सटेबल ने की खुदकुशी: इससे पहले कृष्ण जन्माष्टमी के दिन दंतेवाड़ा के बारसूर स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थ हेड कॉन्सटेबल ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. मृत जवान विपिन चंद्र उत्तराखंड का रहने वाला था. बारसूर कैंप में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान बैरक में गोली की आवाज सुनाई दी. जवानों ने देखा तो हेड कॉन्सटेबल खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. साथी जवान तुरंत दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया था.

Advertisements
Advertisement