बिहार: सुपौल में खेलते-खेलते 2 साल के मासूम की गड्ढे में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

सुपौल : सुपौल के किशनपुर थाना क्षेत्र के करहिया पंचायत वार्ड संख्या-10 में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. खेलते समय दो साल का मासूम ऋषव कुमार घर के पीछे बने गड्ढे में गिरकर डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना पूरे गांव में मातम छा गई है.

मृतक ऋषव कुमार करहिया गांव निवासी सुलेन मंडल का इकलौता बेटा था. घटना के समय उसका दादा खेत में पाट छुड़ाने गया था, जबकि दादी और अन्य बच्चे घर पर मौजूद थे. खेलते-खेलते ऋषव घर के पीछे बने गड्ढे के पास चला गया और उसमें गिर पड़ा. परिजनों ने जब बच्चे को आंगन में नहीं पाया तो उसकी खोजबीन शुरू की। काफी प्रयासों के बाद उसका शव गड्ढे से बरामद हुआ.परिजनों ने उसे बाहर निकाला तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी है.मासूम की असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां डोमनी देवी और पिता सुलेन मंडल रो-रोकर बेहाल हैं. इकलौते बेटे की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है.

घटना की सूचना पर करहिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. नौशाद भी मौके पर पहुँचे. उन्होंने परिजनों को पोस्टमॉर्टम करवाने की सलाह दी ताकि मामले की आधिकारिक पुष्टि हो सके, लेकिन शोक में डूबे परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुए और सीधे अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए. किशनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक घटना की औपचारिक सूचना थाना को नहीं मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. यह घटना ग्रामीणों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गई है और बच्चों की देखभाल पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई जा रही है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

Advertisements
Advertisement