बिहार: पटना में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के शव 6 टुकड़ों में मिले, पुलिस इसे ऑनर किलिंग मान रही है

पटना : पटना में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. रेलवे ट्रैक पर एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के शव 6 टुकड़ों में पाए गए. सिर, गर्दन, पैर सहित शरीर के हिस्से अलग-अलग ट्रैक पर बिखरे थे. पुलिस इसे ऑनर किलिंग मान रही है और शुरुआती जांच में सामने आया है कि रात में दोनों की हत्या कर सुबह शव ट्रैक पर फेंके गए. हत्या को सुसाइड बताने की कोशिश भी की गई.

लड़के की पहचान सुबोध कुमार (19) के रूप में हुई है, जो श्रीरामपुर गांव का निवासी था. लड़की लवली कुमारी (16) छातीपुर गांव की थी. दोनों का क्षेत्र धनरूआ थाना इलाके में आता है. शव पटना-गया रेलखंड के पोठाही हॉल्ट के पास मिले.पुलिस ने बताया कि 6 सितंबर को दोनों घर से भाग गए थे. अगले दिन यानी 7 सितंबर को लड़की के परिवार ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें सुबोध को भी आरोपी बनाया गया. जांच में पता चला कि दोनों पटना के रामकृष्ण नगर में किराए के मकान में रह रहे थे.  11 सितंबर को परिवार को उनके ठिकाने की जानकारी मिली, जिसके बाद रात में दोनों की हत्या कर शव ट्रैक पर फेंक दिए गए.

पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की जांच शुरू कर दी है. परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मामला ऑनर किलिंग की दिशा में बढ़ रहा है.

Advertisements
Advertisement