इटावा:​ नशे में धुत बेटे को पड़ोसी ने मारा थप्पड़, मौके पर ही मौत

इटावा: जिले के भरथना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक मामूली विवाद ने एक युवक की जान ले ली. कांशीराम कॉलोनी नगला गुदे में गुरुवार रात 19 वर्षीय गौरव की मौत बीच-बचाव के दौरान हुई मारपीट में हो गई. ​जानकारी के अनुसार, गौरव मजदूरी करता था और गुरुवार शाम को नशे की हालत में घर लौटा. उसने अपने पिता रघुवर दयाल से किसी बात पर झगड़ा शुरू कर दिया.

पिता-पुत्र के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि शोर सुनकर उनका पड़ोसी राजा बीच-बचाव करने पहुंचा. ​विवाद शांत कराने की कोशिश में राजा ने गौरव को जोरदार थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ लगते ही गौरव जमीन पर गिर पड़ा और उसकी हालत बिगड़ गई. अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौके पर मौत हो गई.

​गौरव अपने परिवार का इकलौता बेटा था, और उसकी असामयिक मौत से घर में कोहराम मच गया. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी राजा के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement