भीलवाड़ा: में देर रात बनास नदी की पुलिया पर तेज बहाव में तीन बाइक सवार बह गए. इनमें से लोगों ने दो को बचा लिया जबकि एक की तलाश जारी है. हादसा पारोली थाना क्षेत्र के चैनपुरा-अमरपुरा के निकट रात करीब 8:30 पर हुआ. रपट पार कर रहे तीनों बाइक सवार बहने लगे.
लापता युवक की तलाश के लिए शुक्रवार सुबह दोबारा एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, शाहपुरा निवासी कैलाश (36) पुत्र भैरूलाल खटीक, निर्मल (27) पुत्र दुर्गालाल खटीक, और पारोली निवासी गोरु (26) पुत्र कैलाश हरिजन आरोली, बिजौलिया से पारोली लौट रहे थे.
तीनों एक ठेके की नीलामी का काम निपटा कर वापस आ रहे थे, तभी पुलिया पार करते समय तेज बहाव में बाइक सहित बह गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निर्मल और गोरु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन कैलाश बाइक सहित बहाव में लापता हो गए.
बताया जा रहा है कि कैलाश पारोली में रहकर कबाड़ का काम करते थे।हादसे की सूचना मिलते ही पारोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थाना अधिकारी प्रभाती लाल मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से रात भर लापता युवक की तलाश की गई, लेकिन अंधेरे और नदी के तेज बहाव के कारण अभियान में मुश्किलें आईं.
शुक्रवार सुबह से एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीमें तलाशी अभियान में जुटी हैं, लेकिन अभी तक कैलाश का कोई सुराग नहीं मिला है. तेज बहाव और गहरी नदी के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां बनी हुई है. प्रशासन और स्थानीय लोग मिलकर लापता युवक को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.