नीमराना: दिल्ली–जयपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे जापानी जोन औद्योगिक क्षेत्र मोड़ के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. अंडरपास से निकल रही बाइक को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोगों में से एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
नीमराना थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि हादसे में सीताराम (24) पुत्र जगदीश सैन निवासी बिलाली, नारायणपुर की डंपर के टायरों के नीचे दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक का छोटा भाई दीपक (22) और साथी देवानंद (32) निवासी हसनपुर, जिला फतेहपुर (यूपी) घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस से औद्योगिक क्षेत्र के एलएन हॉस्पिटल और सचखंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार तीन लोग अंडरपास से निकलकर सर्विस लेन पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को राजकीय सीएचसी मोर्चरी में रखवाया और डंपर को जब्त कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
हादसों का कारण: स्पीड ब्रेकर की कमी
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं. अंडरपास से निकलने वाले वाहनों के लिए सर्विस लेन पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से अक्सर वाहन अचानक तेज रफ्तार ट्रैफिक की चपेट में आ जाते हैं. यदि सर्विस लेन पर अंडरपास के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर होते तो इस तरह का हादसा टल सकता था.