पश्चिम चंपारण: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ दम घुटने के कारण दो किशोरों की मौत हो गई. यह घटना बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार को घटी.
जानकारी के मुताबिक, शकील मियां के घर बिजली का काम करने के लिए मिस्त्री सरफराज मियां अपने साथियों के साथ पहुंचे थे. इसी दौरान वह कुछ सामान लेने बथानी चौक चले गए. जब वापस लौटे तो देखा कि दो किशोर शौचालय की टंकी में गिरे हुए थे और उनकी मौत हो चुकी थी। घर में शौचालय की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा था.टंकी के अंदर बोरे में धान रखे गए थे. काम के दौरान टंकी से धान निकालने की योजना बनाई गई थी. दोनों किशोर टंकी के अंदर गए, लेकिन बाहर नहीं निकल पाए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान बघमंबरपुर निवासी हमीद मियां के 17 वर्षीय पुत्र तबरेज मियां और रुदल राम के 16 वर्षीय पुत्र शिव राम के रूप में हुई है. घटना से पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल फैल गया है. स्थानीय लोगों और परिवार वालों का कहना है कि किशोरों की मौत अत्यंत दुखद है और इसके कारण पूरे गांव में गहरा सदमा है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.