श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से शुरू होगी. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ये जानकारी दी है. बोर्ड ने कहा कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और ट्रैक के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित की गई यात्रा शुरू होगी, बशर्ते मौसम की स्थिति अनुकूल रहे.
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा आज (शुक्रवार) लगातार 18 वें दिन स्थगित है. 26 अगस्त को कटरा की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुंवारी में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ था. भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे. यात्रा को उसी दिन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था.
मंदिर में होती रही पूजा
भूस्खलन के बाद अब गुफा मंदिर के रास्ते पर अधिकांश मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है. जम्मू-कश्मीर के लिए पिछला कुछ सप्ताह काफी कठिन रहा है. यहां हुई बारिश ने कई घरों को तबाह कर दिए और कई जिंदगियां छीन ली.
वैष्णो देवी यात्रा स्थगित रहने की वजह से कटरा बेस कैंप पूरी तरह सुनसान है. हालांकि कुछ लोग ‘दर्शनी ड्योढ़ी’ (मंदिर के रास्ते का मुख्य प्रवेश द्वार) पर पूजा-अर्चना करते रहे हैं. बता दें कि यात्रा स्थगित होने के बाद भी मंदिर खुला रहा. पुजारी रोज प्रार्थना और अनुष्ठान कर रहे हैं.
स्कूल और हाईवे खुले
बाढ़ बारिश के बीच जम्मू संभाग में बुधवार (10 सितंबर) को स्कूल दोबारा खोले गए. ये स्कूल पिछले पंद्रह दिनों से भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण बंद थे.
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे 9 दिनों तक बंद रहने के बाद बुधवार को ट्रैफिक के लिए लिए खोल दिए गए. यह 270 किलोमीटर लंबा हाईवे, कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली एकमात्र ऑल-वेदर रोड है. इसे 30 अगस्त को खोला गया था, लेकिन फिर से बंद करना पड़ा. हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर में लगभग 12,000 किलोमीटर सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं.