भरतपुर: बयाना के पूर्व विधायक के घर हमला, दो भाई और चाचा को पीटा…प्रेम प्रसंग बना बवाल की वजह

भरतपुर: जिले के बयाना विधानसभा के पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के घर पर करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया. घटना में पूर्व विधायक के भाई, चचेरा लड़का और चाचा घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए आरबीएम अपस्ताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में पुलिस तैनात की गई है.  फिलहाल गांव में शांति है. पूर्व विधायक के भाई लाठी डंडों से पीटा गया है.

बयाना के पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के छोटे भाई कमल सिंह निवासी बसई ने बताया कि आज सुबह 10 बजे एक समाज के करीब 50 युवक इकट्ठे होकर हमारे घर पर आए. वह घर के बाहर गालियां दे रहे थे. युवकों के हाथ में लाठी डंडे, सरिया, पत्थर थे. मैंने अपनी मां से कहा कि मां किसी में झगड़ा हो रहा है. जैसे ही मेरी मां बाहर देखने आई तो, सभी लोग मेरे घर में घुस गए. उस समय मैं खाना खा रहा था. घर में घुसते ही उन्होंने मेरे ऊपर लाठी, सरिया और डंडों से हमला कर दिया. पूर्व विधायक के छोटे भाई, चचेरे भाई और चाचा को आई चोटकमल सिंह ने बताया कि कुछ दिनों पहले गांव के एक लड़का और लड़की भाग गए थे. दोनों अलग-अलग जाति के थे. मेरे भाई पूर्व विधायक रहे हैं.

इसलिए एक समाज के लोग सोच रहे थे कि लड़का पूर्व विधायक के समाज का है इसलिए वह लड़के का साथ दे रहे हैं. जिसको लेकर आज हमारे घर पर हमला हुआ है. घटना में मेरे परिवार में 3 लोगों के चोट आई है. एक मेरे चाचा का लड़का है सुनील और मेरे चाचा चंपा लाल के चोटें आई हैं.

एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत ने बताया कि पूर्व विधायक बच्चू बंसीवाल के छोटे भाई कमल सिंह घर पर बैठकर खाना खा रहे थे. इस दौरान करीब 50 लोग इनके घर आए. उनमें से करीब 5 लोगों ने लाठी डंडों से कंचन सिंह के साथ मारपीट की, कमल सिंह को इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कमल सिंह के पर्चा बयान दर्ज कर लिए गए हैं.आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना में 4 लोगों के चोटें आई हैं.आरोपी पक्ष फरार हैं घटना की सूचना मिलते ही रुदावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस कमल सिंह द्वारा दिए गए पर्चा बयान के आधार पर FIR दर्ज कर रही है.

Advertisements
Advertisement