पन्ना : ज़िले से एक बड़ी वारदात सामने आई है.पवई थाना क्षेत्र के जयपाल नगर गाँव में पुरानी रंजिश के चलते 38 वर्षीय युवक कमलेश आदिवासी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है.पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला 9 सितंबर का है, जब फरियादी बद्री आदिवासी ने पवई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि गाँव के ही दो युवक – 25 वर्षीय आशीष आदिवासी और 20 वर्षीय सुनील आदिवासी – ने पुरानी दुश्मनी के कारण उसके चचेरे भाई कमलेश आदिवासी पर हमला किया। दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से कमलेश की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची.पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया.परिजनों और ग्रामीणों में इस वारदात को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना, निवेदिता रायडू ने स्वयं मामले की कमान संभाली और आरोपियों को तुरंत पकड़ने के निर्देश दिए.इसके बाद थाना प्रभारी पवई और उनकी टीम ने जयपाल नगर और आसपास के गाँवों में सघन तलाशी अभियान चलाया.पुलिस को सफलता मिली और मुख्य आरोपी आशीष आदिवासी को हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस पूछताछ में आशीष ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि उसने अपने छोटे भाई सुनील के साथ मिलकर कमलेश की हत्या की है.दोनों ने यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दी.आरोपी आशीष की निशानदेही पर पुलिस ने सुनील आदिवासी को भी पकड़ लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई लाठी-डंडों को बरामद कर जब्त कर लिया गया.
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया.पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जाँच जारी है.अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इस घटना से जयपाल नगर और आसपास के गाँवों में दहशत का माहौल है.ग्रामीणों का कहना है कि पुरानी दुश्मनी के चलते गाँव में पहले भी विवाद होते रहे हैं.लेकिन इस बार मामला हत्या तक पहुँच गया, जिससे लोग स्तब्ध हैं.वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि ऐसे गंभीर अपराधों पर सख़्ती से कार्रवाई होगी और गाँव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.