जांजगीर-चांपा में कॉपर वायर चोरी का आरोपी पकड़ाया:15 हजार की चोरी कर 2 हजार में बेचा माल,इधर कारोबारी से उगाही करने वाले 3 गिरफ्तार

चांपा पुलिस ने कॉपर वायर और स्क्रैप चोरी के मामले में 21 वर्षीय आरोपी राजेश सहिस को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेहंदीपारा चांपा के वार्ड नंबर 12 का रहने वाला है। इस मामले में रामगोपाल सोमानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

वहीं, जिले में रेत-गिट्टी व्यवसायी से उगाही और जान से मारने की कोशिश के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। जांजगीर थाना क्षेत्र में कुख्यात बदमाश सतीश यादव उर्फ बाटा समेत 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

केस-1

पहला मामला चांपा थाना क्षेत्र का है। कॉपर वायर और स्क्रैप चोरी की रिपोर्ट में रामगोपाल सोमानी ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त 2025 की रात को किसी ने उनके स्टोर रूम से करीब 15 हजार रुपये की कॉपर वायर और स्क्रैप चुरा लिया।

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इससे आरोपी तक पहुंचने में मदद मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अस्पताल की पिछली दीवार फांदकर चोरी की। चुराया हुआ माल उसने एक कबाड़ी को 2 हजार रुपए में बेच दिया।

आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 1500 रुपए खर्च कर दिए। बचे 500 रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

केस-2

दूसरा मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी से उगाही और जान से मारने की धमकी देने का मामला 9 सितंबर की रात की है। दरअसल, लक्ष्मी प्रसाद यादव उर्फ नवधा से आरोपियों ने रेत-गिट्टी की खरीदी-बिक्री में कमीशन मांगा। मना करने पर आरोपी हथियार लेकर गांव पहुंचे।

उन्होंने गाली-गलौज करते हुए लक्ष्मी प्रसाद पर हमला किया। ग्रामीणों के एकत्र होने पर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मनीष हंसेलिया, उमाशंकर यादव और राम केवट को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

फरार आरोपियों में राजेंद्र पटेल, सतीश यादव उर्फ बाटा और बल्ली उर्फ प्रांजल यादव प्रमुख हैं। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 191(1), 191(3), 308(2), 296, 351(2), 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisements
Advertisement