रायबरेली: ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ शख्स ने जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर में एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा. पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है.

आज सुबह शहर के सारस चौराहे पर एक व्यक्ति की वहां तैनात ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर राम सजीवन से कहासुनी हो गई. यह व्यक्ति ई-रिक्शा में सफर कर रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। इस पर ई-रिक्शा में बैठा यह व्यक्ति नीचे उतरकर पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा. इस दौरान मामला बढ़ गया और उसने मौके पर ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर से मारपीट शुरू कर दी. वह अन्य पुलिसकर्मियों और होमगार्ड से भी भिड़ गया और हाथ-पैर चलाते हुए मारपीट करने लगा.

इस दौरान ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर राम सजीवन अचानक नीचे गिर गए, जिससे उन्हें चोट भी आई। इसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू की।इस मामले में ट्रैफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह सेंगर ने बताया कि मारपीट करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में था। वह ई-रिक्शा से चौराहे पर आया था। अधिक ट्रैफिक होने की वजह से वाहनों का रूट डायवर्ट किया जा रहा था, जिस कारण वह व्यक्ति पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा, जो बाद में मारपीट में बदल गई.

मिलएरिया थानेदार अजय राय ने बताया कि मारपीट करने वाला शख्स भदोखर के कुचरिया निवासी धीरेंद्र सिंह उर्फ बच्चा सिंह है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement