जमुई : मलयपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में गुरुवार की देर रात ग्रामीणों की सतर्कता से शराब तस्करी का बड़ा मामला उजागर तब हुआ जब गांव में बढ़ती चोरी और आपराधिक घटनाओं से परेशान ग्रामीण रातभर चौकसी कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें गांव में संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी. जब ग्रामीणों ने छह युवकों को रोका और उनके पास रखी बोरियों की तलाशी ली, तो उसमें बड़ी मात्रा में देसी शराब बरामद हुई.शराब की खेप पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने छहों युवकों को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया. इस बीच आरोपितों ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की सजगता से सभी को पकड़ लिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी पिटाई भी कर दी और तत्पश्चात मलयपुर थाना पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती गाड़ी मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए सभी युवकों को थाने ले गई. पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान विनय कुमार, गोपाल कुमार, चंदन कुमार, गोपी चौधरी, सौरभ मेहतर और दिलीप चौधरी के रूप में हुई. सभी युवक जमुई के ही शिवंडी गांव के निवासी बताए जाते हैं.ग्रामीणों के अनुसार, इन युवकों के पास से छह बोरे में कुल 120 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. आशंका है कि यह खेप गांव से होकर बाहर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी.
मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पुलिस की गश्ती टीम ने मौके से छह युवकों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा. तलाशी के दौरान सभी के पास से शराब की बड़ी खेप बरामद की गई. पकड़े गए युवकों पर शुक्रवार की सुबह शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.गांव में लगातार हो रही चोरी और तस्करी की घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने पुलिस से नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है. वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और लोग इसे पुलिस-ग्रामीण सहयोग की बड़ी सफलता मान रहे हैं.