पाली: में रुपयों के लेन-देन को लेकर एक युवक को बेरहमी से पीट कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद युवक को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार शहर के गांधी कॉलोनी रहने वाले 35 साल के अनिल पुत्र मांगीलाल घांची ने बताया कि उसका एक युवक से रुपए का लेन-देन बाकी है. युवक ने अनिल को कॉल रुपए लेने के लिए शहर के शेखावत नगर स्थित मधुरम स्कूल के पास बुलाया.
अनिल ने बताया कि वह अपने परिचित के साथ बाइक पर गया था. वहां पहले से 10 से 15 लड़के उसके साथ खड़े थे. वहां जाते ही इन लोगों ने लाठी-सरियों से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. हमलावरों ने मारपीट कर हाथ-पैर तोड़ दिए.
इस दौरान बीच बचाव में आए अनिल के परिचित को भी चोट आई है. इधर, अनिल की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Advertisements