झालावाड़: कोलाना एयरपोर्ट से ट्रेनिंग उड़ानें शुरू, फ्लाइंग अकैडमी का शीघ्र होगा आगाज़

झालावाड़: जिले के कोलाना स्थित एयरपोर्ट पर लंबे इंतज़ार के बाद अब गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में बनी हवाई पट्टी अब पूरी तरह तैयार हो गई है और इसी के साथ फ्लाइंग अकैडमी की ट्रेनिंग उड़ानें भी प्रारंभ हो गई हैं.

अकैडमी के ट्रेनी पायलट यहां से नियमित रूप से विमान उड़ान भर रहे हैं. इससे क्षेत्र में न केवल नई ऊर्जा का संचार हुआ है, बल्कि नई फ्लाइंग अकैडमी खुलने की घोषणा से युवाओं के लिए विमानन क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर भी खुल गया है.

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में एप्रन और हैंगर का निर्माण कार्य भी तेजी से जारी है.  अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में यहां और भी गतिविधियां बढ़ेंगी, जिससे कोलाना एयरपोर्ट जिले और प्रदेश के लिए एक अहम केंद्र बनकर उभरेगा.

फ्लाइंग अकैडमी की स्थापना के लिए सरकार और कंपनी के बीच हाल ही में एमओयू (MoU) साइन किया गया है. इस समझौते के बाद यहां नियमित उड़ान प्रशिक्षण और विमानन से जुड़ी अन्य गतिविधियों को और गति मिलने की संभावना है. 

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का मानना है कि यह पहल झालावाड़ को विमानन क्षेत्र में नई पहचान दिलाएगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी. फ्लाइंग अकैडमी खोले जाने के लिए मेल स्टार नामक कंपनी से एमओयू किया गया है जो आगामी नवरात्रा में यहां से अपनी गतिविधियां प्रारंभ करेगी.

Advertisements
Advertisement