झालावाड़: कुएं में डूबने से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

राजस्थान: झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के गांव आंवलहेड़ा में पानी पीने गए दो युवकों की कुएं में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया. 

एएसआई छोटू लाल ने जानकारी दी कि टेकराम पुत्र जगदीश प्रसाद (19) निवासी आंवलहेड़ा और श्रीराम पुत्र हरकचंद (19) निवासी रामपुरिया थाना हरनावदा, खेत पर काम कर रहे थे। दोनों पानी पीने के लिए खेत पर बने कुएं के पास गए, जहां श्रीराम का पैर फिसल जाने से वह कुएं में गिर पड़ा। उसे बचाने के लिए टेकराम भी तुरंत कुएं में कूद गया, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. 

घटना की जानकारी सबसे पहले टेकराम की बहन संतोष को मिली। वह भाईयों को ढूंढते हुए कुएं तक पहुँची तो दोनों को कुएं में डूबा देख उसके होश उड़ गए। घबराई हुई बहन ने तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। देखते ही देखते पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवकों को बाहर निकालने के लिए सेल्फ डिफेंस टीम को बुलाया। काफी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया और मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

तहसीलदार माधव राम वर्मा भी अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की. प्रशासनिक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए. देर शाम गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. 

इस घटना के बाद आंवलहेड़ा गाँव में मातम छा गया. रिश्तेदार और परिजन ही नहीं, पूरे गाँव के लोग शोक से सराबोर हैं. मृतक दोनों युवक आपस में मौसी-मौसी के बेटे थे और सीकर के एक ही स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे. परिवार के लिए यह क्षण असहनीय है. बड़ी बहन, जिसने सबसे पहले दोनों को कुएं में देखा था, का रो-रोकर बुरा हाल है. 

अचानक हुई इस दर्दनाक घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को हिला दिया है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हैं. 

Advertisements
Advertisement