उत्तर प्रदेश: दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की वारदात में कई मुकदमों में शामिल आठ अभियुक्तों पर अमेठी और शुकुल बाजार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. डीएम के अनुमोदन के बाद केस दर्जकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है. प्रभारी निरीक्षक अमेठी रवि कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मो. सलमान निवासी ठेंगहा संग्रामपुर व प्रीतम वर्मा निवासी भवानीपुर तलिया संग्रामपुर का संगठित गिरोह है. जिसका गैंग लीडर मो. सलमान है. यह दोनों मिलकर सार्वजनिक स्थानों, तहसील परिसर, बैंक के सामने, रेलवे स्टेशन परिसर, आवासीय परिसर से दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. शुकुल बाजार संवाद के अनुसार चोरी व लूट के छह आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है. एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि वकील उर्फ़ सेनापति निवासी ग्राम इटौंजा थाना कुमारगंज जिला अयोध्या ने एक संगठित गिरोह बना रखा है.
इस गिरोह में अयोध्या जनपद के थाना कुमारगंज इटौंजा निवासी चांद मोहम्मद उर्फ़ बादशाह व शिवदर्शन कुमार, रामू निवासी ग्राम उसकामऊ थाना हलियापुर जिला सुलतानपुर, नाजिर हुसैन निवासी ग्राम महमदपुर थाना भाले सुल्तान अमेठी और रामराज पांडेय निवासी राममोल पांडेय का पुरवा थाना कुमारगंज जिला अयोध्या शामिल हैं. इनके खिलाफ पहले से बाजार शुकुल व अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं.
एसओ ने बताया कि केस डायरी तैयार कर अनुमोदन के लिए जिला मजिस्ट्रेट के पास भेजा गया था. डीएम का अनुमोदन मिलने के बाद छह अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.