कांकेर – गुरुवार को होने वाले आंदोलन को लेकर बनाया रणनीति दुकान के साथ मुख्य मार्ग रहेंगे बंद. निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मंडल प्रेस कांफ्रेस कर जानकारी दिया है. गुरुवार को पखांजूर महाबंद को सफल बनाने की अपील क्षेत्रवासियों से की है.
बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं के साथ घटना को लेकर पखांजूर के बंग समुदाय के लोग काफ़ी आक्रोषित है. समाज के लोगो की मांग है की बंगलादेश के घटनाओ मे संलिप्त आरोपियों पर कार्रवाही हो और पीड़ित हिन्दुओ को तत्काल राहत सुविधा मुहैया कराई जाये. जिसको लेकर भारत सरकार को भी मदद करने की मांग समाज के लोगो ने की.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बता दें कि बांग्लादेश मे हिन्दुओ को तत्काल राहत सुविधा मुहैया कराने की मांग लेकर गुरुवार को पुरे बंग समुदाय के लोग पखांजूर मे एकजुट होकर प्रदर्शन करेंगे. जिसके संबंध मे रणनीति तैयार की जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है की इस प्रदर्शन मे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों से भी बंग समुदाय के लोग एकजुट होंगे. इस प्रदर्शन मे करीबन पचास हजार से अधिक की संख्या एकजुट होने की संभावना आयोजको ने जताई है.
जिसको लेकर आज पदाधिकारियों ने पखांजूर एसडीएम से मिलकर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है, ताकि प्रदर्शन के दौरान कोई अप्रिय वरदात न हो. निखिल भारत बंगाली समन्वय समिति द्वारा आयोजित प्रदर्शन 29 अगस्त गुरुवार को तय किया गया है. इस विशाल सभा में पखांजूर क्षेत्र के तमाम,बाजार,दुकान बंद रखने की अपील की गई है. इस महाबंद को सफल बनाने के लिए बीजेपी,कांग्रेस तथा अन्य दल एक साथ एकजुट होकर तैयारी कर रहे हैँ.