Mirzapur: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

मीरजापुर जिले के मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर तीसुही गांव के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान ले गई. जहां देखते ही चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से चोटिल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. रांची झारखंड निवासी 30 वर्षीय अश्वनी राय बाइक से अपने साथी सौरभ पुत्र गोपाल शर्मा धगदगा बिहार निवासी मीरजापुर के लिए जा रहे थे. मड़िहान थाना क्षेत्र के तीसुही गांव के सामने पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज गति बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में अश्वनी राय की दर्दनाक मौत हो गई.

वहीं साथी सौरभ 23 वर्ष तथा दूसरी बाइक सवार राजापुर गांव निवासी पूर्व प्रधान जोखन राम का 19 वर्षीय पुत्र अमन घायल हो गए. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement