गर्भवती गाय पर बेरहमी से वार: कुल्हाड़ी से काटा पैर, विश्व हिंदू परिषद ने बचाई जान

सीधी जिले के मड़वास थाना अंतर्गत टिकरी तिराहे के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई. यहां 6 महीने की गर्भवती गाय को घायल अवस्था में देखा गया. गाय का पैर किसी अज्ञात हमलावर ने कुल्हाड़ी से काट दिया था. गुरुवार शाम से ही यह गाय तड़पती हालत में सड़क किनारे पड़ी रही. जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल गाय को पशु चिकित्सालय पहुंचाकर उसका उपचार कराया.

विश्व हिंदू परिषद ने दिखाई संवेदनशीलता

विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि यह घटना बेहद अमानवीय है. उन्होंने न सिर्फ गाय की जान बचाई बल्कि इस मामले की शिकायत लेकर थाना मड़वास पहुंचे. बघेल ने कहा कि गाय के कान पर लगे टैग से आधार आईडी निकाली गई, जिसके जरिए पशुपालक की पहचान ग्राम मूडहेरिया निवासी श्यामलाल साहू के रूप में हुई. जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने घायल गाय को वापस लेने से इनकार कर दिया. इस पर साहू समेत अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है.

आरोपी पशुपालक पर भी गिरी गाज

गाय को सड़क पर छोड़ देने और जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने पर पशुपालक के खिलाफ भी शिकायती आवेदन दिया गया है। प्रखंड अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब मालिक ही अपने पशु को त्याग दे तो यह समाज और इंसानियत दोनों के लिए कलंक है.

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी मड़वास भूपेश बैस ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना से ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि गर्भवती गाय पर इस तरह का हमला न केवल क्रूरता की पराकाष्ठा है बल्कि समाज की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है. लोग दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement