सुल्तानपुर: जिले के कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के एडवोकेट महेंद्र प्रताप मौर्य की 8 जून को हुई हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भेजी है. जिला अध्यक्ष रघुवीर यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय पर मृतक की पत्नी शकुंतला को चेक सौंपा गया. शकुंतला ने इस सहायता के लिए अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया.
मृतक के परिजन अभी भी दहशत में हैं, क्योंकि आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. क्षेत्र के पूर्व विधायक भगेलू राम ने कहा कि कादीपुर में दलित और पिछड़े वर्ग पर लगातार हमले हो रहे हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी, परिवार को सुरक्षा और शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की है. साथ ही मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की गई है.
करुणाकांत मौर्य ने बताया कि मृतक कादीपुर के सचिव थे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह दलित और पिछड़े वर्ग पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि कई मामलों में एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही है. इस मौके पर कमलाकांत मौर्य प्रदेश सचिव, भगेलूराम पूर्व विधायक कादीपुर, महासचिव सलाउद्दीन अहमद, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.