पति ने पत्नी की गला काटकर की निर्मम हत्या, चार बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

सीधी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. कमर्जी थाना क्षेत्र के बरिगवां गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

देर रात हुआ खौफनाक कांड

घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की है. आरोपी संतोष साहू पिता छठीलाल साहू ने करीब 12 बजे अपनी पत्नी पार्वती साहू (32 वर्ष) की हसिया से गला काटकर हत्या कर दी। सुबह होते ही इस घटना की जानकारी गांव में फैली तो लोग मौके पर पहुंचे. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीधी जिला चिकित्सालय भेजा गया.

चार साल से विवाद, शक बना हत्या की वजह

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच पिछले चार सालों से विवाद चल रहा था. मृतका के पिता रामावतार साहू ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था कि वह किसी और से फोन पर बात करती है। इसी विवाद के चलते पहले भी उसने पत्नी को घर से निकाल दिया था। पार्वती ने न्यायालय की शरण लेकर खानगी (भरण-पोषण) की मांग की थी। हाल ही में समझाइश के बाद वह पांच दिन पहले ही ससुराल लौटी थी, लेकिन एक बार फिर विवाद हुआ और यह दर्दनाक वारदात हो गई.

आरोपी पहले कर चुका था परिजनों की अनदेखी

जानकारी के मुताबिक, आरोपी संतोष मजदूरी करने नासिक गया था। पिछले डेढ़ साल से उसने पत्नी और बच्चों को कोई खर्च नहीं भेजा था। यही उपेक्षा और अविश्वास धीरे-धीरे हत्या का कारण बन गया.

चार मासूम बच्चे हुए अनाथ

पार्वती साहू की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं, जो अब अपनी मां और पिता दोनों के साए से वंचित हो गए हैं. बच्चे इस समय अपने नाना के घर रह रहे हैं.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

थाना प्रभारी विवेक द्विवेदी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट राजेश साहू ने दर्ज कराई। इस आधार पर अपराध क्रमांक 302/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई. आरोपी घटना के बाद भाग निकला था, लेकिन शुक्रवार दोपहर लगभग 3 बजे पुलिस ने उसे ग्राम बरिगवां के खेतों से गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements
Advertisement