दुलदुला विकासखंड के सेजेस-पतराटोली में AI प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में कक्षा 9वी से 12वीं तक के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण सुश्री रूजूता (पुणे-महाराष्ट्र )एवं सुश्री शिवानी (ग्वालियर-मध्यप्रदेश) के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 09/09/ 2025 को प्रातः 9:00 बजे सरस्वती वंदन के साथ किया गया। संस्था में दोनों मास्टर ट्रेनों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात AI का प्रशिक्षण विधिवत् शुभारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण में AI के महत्वपूर्ण विषयों पर विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान किया । गया।
इस प्रशिक्षण द्वारा बच्चों में टेक्नोलॉजी स्किल को जानने, समझने तथा दैनिक जीवन में उपयोग की क्षमता तथा भविष्य में चुनौतियों का सामना करने में महत्वपूर्ण उपयोगी साबित होगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य, प्रशिक्षक रूजूता, शिवानी मेडम, कंप्यूटर शिक्षक आंचल गुप्ता, संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के समापन समारोह में आदरणीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी- हेमंत कुमार नायक ने AI के उपयोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दैनिक जीवन की समस्याओं का त्वरित समाधान AI के उपयोग से सरलता पूर्वक किया जा सकता है। विद्यार्थियों के द्वारा कठिन विषयों के कठिन अवधारणाओं को समझने में AI का उपयोग किया जा सकता है। यह समय, श्रम, संसाधन की बचत करता है। अंत में संस्था के प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं प्रदान किया गया।