शराब और गौ तस्करी के लिए जाना जाता है जिला बलिया, पुलिस ने पिकअप में लदे 8 गोवंश किया बरामद

गौ तस्करी के मामले में एक बार फिर बलिया पुलिस को सफलता मिली है. यूपी का बलिया जनपद बिहार राज्य का बार्डर जिला है, शराब और गौ तस्करी के लिए बलिया चर्चा में रहता है। समय-समय पर प्रशासन अभियान चला कर तस्करों पर नकेल कसने का दावा करती है बावजूद तस्कर तस्करी करने से बाज नही आते. बलिया में कोई उद्योग नही होना व बेरोजगारी ऐसे अपराध का मुख्य कारण माना जाता है.

बलिया पुलिस लगातार गौ तस्करी पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है लेकिन तस्कर बेखौफ तस्करी जैसे अपराध को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बलिया के उभांव थाने का है। पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर एक पिकअप वाहन से 8 राशि गोवंश बरामद किया है साथ ही एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्कर डिंपू कुमार कन्नौजिया के खिलाफ पशु क्रूरता समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

तस्कर सभी गोवंशों को पिकअप से बिहार ले जाने के फिराक में था. वाहन चेकिंग के दौरान तस्करी की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दिया. पुलिस ने बिना देर किए पिकअप को हिरासत में ले लिया, पिकअप में कुल 8 राशि गोवंश लदे हुए थे जो बिहार के रास्ते वध के लिए बंगाल ले जाने वाले थे। पुलिस गौ तस्करी से जुड़े अन्य तस्करों की तालश में जुटी है.

Advertisements
Advertisement