अमेठी: शहर कोतवाली क्षेत्र के राजर्षि तिराहे पर नकली नोट निकलने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. शुक्रवार दोपहर पान की दुकान चलाने वाले संतोष चौरसिया के बेटे आलोक चौरसिया ने पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कार्ड इस्तेमाल कर पास ही स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से एक हजार रुपये निकाले.
संतोष चौरसिया के मुताबिक, आलोक ने पैसे निकालकर दिए और उन्होंने तुरंत उसमें से पांच सौ रुपये का नोट एक ग्राहक को दिया। ग्राहक ने नोट देखते ही कहा कि यह नकली है. यह सुनते ही संतोष चौंक गए और नोट की जांच की. नोट में खामियां मिलने पर नकली होने की पुष्टि हुई.
घटना से घबराए संतोष सीधे आईसीआईसीआई बैंक की शाखा पहुंचे और वहां के प्रबंधक को पूरा मामला बताया। आरोप है कि बैंक मैनेजर ने उनकी शिकायत सुनने के बजाय डांटकर वापस लौटा दिया. संतोष का कहना है कि यदि एटीएम से नकली नोट निकल सकते हैं तो यह आम जनता के लिए गंभीर खतरा है. ऐसे मामलों में ग्राहक को ही दोषी ठहराया जाता है और भारी नुकसान झेलना पड़ता है.
इस घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है. उनका कहना है कि नकली नोट निकलना बैंकिंग सिस्टम की बड़ी लापरवाही है. यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो लोग एटीएम से पैसे निकालने से भी डरने लगेंगे.
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और बैंक प्रबंधन से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच कर जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। फिलहाल, नकली नोट निकलने की इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.