रायबरेली: प्रतापगढ़ से गांजा लाकर बेचने वाले तीन गांजा तस्करों को भदोखर पुलिस ने पकड़ा है. उनके कब्जे से चार किलो गांजा, नगदी व एक बाइक बरामद हुई है. बरामद गांजा की कीमत करीब दो लाख बताई गई. एसपी डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत भदोखर पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर मुंशीगंज-डलमऊ मार्ग पर खनुआ तिराहे के समीप की है. वह बाइक लेकर खनुआ की तरफ से आ रहे थे. तीनों एक ही बाइक पर बैठे थे.
वाहन जांच कर रही भदोखर पुलिस ने उनकी बाइक को रोकवाया. जांच की प्लास्टिक के थैला में गांजा मिला, जिसका वजन चार किलो था. पुलिस ने तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया है. भदोखर थानाध्यक्ष राकेश चंद्र ने बताया कि एम्स चौकी इंचार्ज सौरभ बालियान के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से तीनों गांजा के कारोबारियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
तीनों की पहचान भदोखर के मधपुरी रमसगरा निवासी हरिकेश पासी, मधपुरी निवासी संदीप शर्मा व बाबा का पुरवा मजरे गढ़ी मुतवल्ली निवासी शिव बरन पासी के रूप में हुई है. तलाशी में इनके पास से चार किलो गांजा व नगदी बरामद हुई है. बताया कि तीनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. बाइक सीज कर दी गई है.