लखीमपुर खीरी: शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण तेज, ध्वस्तीकरण फिर शुरू

लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ नगर के शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण में फिर से ध्वस्तीकरण शुरू हो गया है. परिक्रमा पथ में परिसर के अन्य मंदिरों को स्थापित किया जाएगा. इन दिनों कॉरिडोर निर्माण में काफी तेजी दिख रही है. एक ओर कॉरिडोर के मुख्य हिस्से में 108 स्तंभों पर परिक्रमा पथ का निर्माण शुरू है, साथ ही परिसर में शेष रहे अन्य निर्माणों का भी ध्वस्तीकरण कराया जा रहा है.

बृहस्पतिवार को पौराणिक शिव मंदिर के पीछे दो सत्संग हॉलों को ध्वस्त किया गया. इस स्थान पर कॉरिडोर के परिक्रमा पथ में परिसर के अन्य 11 मंदिरों को स्थापित किया जाएगा. कार्यदाई संस्था के जेई विवेक वाजपेई, नितिन सिंह ने बताया कि वीआईपी मार्ग के आवासों के चिन्हित हिस्से तोड़े जाने हैं.

प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण

पौराणिक शिव मंदिर के साथ प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है. इस शिवालय के महात्म्य को देखते हुए भव्य सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसी वाले का स्थान परिवर्तित नहीं किया जाएगा.

विधायक परिवार के आवास के अधिगृहीत हिस्से पर जल्द चलेगा हथौड़ा

कॉरिडोर में शिव मंदिर के निकट द्वार के समक्ष वीआईपी मार्ग किनारे विधायक अमन गिरि के ताऊ एवं चाचा के आवास हैं. इन आवासों का हिस्सा कॉरिडोर में ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किया गया था. विधायक अमन गिरि ने बताया कि कार्यदाई संस्था के जेई को आवास का हिस्सा तोड़ने के लिए कह दिया गया है. कॉरिडोर बड़ा ही भव्य और दिव्या बनेगा. छोटी काशी और कॉरिडोर मुख्यमंत्री योगी जी की प्राथमिकताओं में है.

अधिगृहीत हिस्से पर जल्द चलेगा हथौड़ा

कॉरिडोर में शिव मंदिर के निकट द्वार के समक्ष वीआईपी मार्ग किनारे विधायक अमन गिरि के ताऊ एवं चाचा के आवास हैं. इन आवासों का हिस्सा कॉरिडोर में ध्वस्तीकरण के लिए चिह्नित किया गया था. विधायक अमन गिरि ने बताया कि कार्यदाई संस्था के जेई को आवास का हिस्सा तोड़ने के लिए कह दिया गया है. कॉरिडोर बड़ा ही भव्य और दिव्या बनेगा. छोटी काशी और कॉरिडोर मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकताओं में है.

Advertisements
Advertisement