झुंझुनूं: कोतवाली थाना पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए विभिन्न शिकायतों में संलिप्त 11 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है. इनमें कुछ खाताधारक ऐसे भी पाए गए हैं जिन्होंने अपने बैंक खाते किराए पर दिए थे. पुलिस इनसे विस्तृत जांच कर अलग से कानूनी कार्रवाई करेगी.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन, वृताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने की. भारत सरकार के साइबर पुलिस पोर्टल व राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर विभिन्न बैंकों द्वारा जारी संदिग्ध खातों की सूची मिली थी.
इन खातों का उपयोग साइबर ठगी से जुड़ी वारदातों में होने की शिकायतें दर्ज थीं. आदेशानुसार झुंझुनूं जिले में अभियान चलाकर 11 खाताधारकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार खाताधारकों की पहचान विक्रम सैनी निवासी अशोक नगर बगड़, विक्रम सिंह निवासी वार्ड 25 झुंझुनूं, घनश्याम निवासी उदावास, सचिन निवासी खतेहपुरा, सुरज निवासी खतेहपुरा, विजय निवासी खतेहपुरा, मोहित निवासी कुलोद खुर्द, संदीप निवासी खतेहपुरा, विकास शर्मा निवासी वार्ड 09 बगड़, आशु सिंगोदिया निवासी वार्ड 03 सेवा गण की ढाणी बगड़ व राहुल निवासी ओला की ढाणी शामिल है.