सहारनपुर: देवबंद विधानसभा क्षेत्र के गाँव रणखंडी में आयोजित भागवत कथा का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने फीता काटकर किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका तिलक कर पुष्पवर्षा की और भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए. स्वामी रसिक महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद सुरेश राणा अपने पुराने अंदाज़ में नजर आए. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को कांग्रेस का दुर्योधन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को फ्लॉप शो बताते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने न सिर्फ अपनी-अपनी पार्टी का बंटाधार किया है, बल्कि देश को भी नुकसान पहुंचाना चाहते हैं.
सुरेश राणा ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है और अब मथुरा की बारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में पूजा कर यह संकेत दे दिया है कि जल्द ही भगवान श्रीकृष्ण की नगरी में भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चारों ओर भागवत कथाओं के माध्यम से भक्ति मय वातावरण बना हुआ है. 2014 से देश में और 2017 से उत्तर प्रदेश में रामराज्य की शुरुआत हो चुकी है.
आज हर गरीब तक सरकार की योजनाएँ पहुँच रही हैं. जबकि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार और आतंकवाद ही पनपता था. राणा ने कांग्रेस और सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि इन दलों ने भारत की राजनीति को बर्बाद करने का काम किया था. इस दौरान ग्रामीणों ने पटका और स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया और गाँव रणखंडी में आगमन पर हार्दिक आभार जताया.