धौलपुर: भैंस बचाने के प्रयास में नदी में डूबे दो किशोर, दोनों के शव बरामद

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा उपखंड के समानांतर बह रही उत्तनगन नदी में तटवर्ती नागर गांव के दो किशोर गुरुवार प्रातः 11 बजे के करीब डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही सभी ओर अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित होकर तुरंत ही किशोरों की तलाश आरम्भ की साथ ही पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी.

तब तक ग्रामीणों ने अपने स्तर पर रेस्क्यू अभियान जारी रखा पर गहरे पानी मे किशोरों का कोई पता नही चला. दोपहर तहसीलदार दीप्ति देव की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने आकर अपना रेस्क्यू अभियान आरम्भ कर दिया और देर शाम एक किशोर राजन बघेल का शव नदी किनारे एक गहरे गड्ढे में फंसा हुआ बरामद कर लिया. जबकि उसके बाद अंधेरा हो जाने से रेस्कयू आपरेशन को रोकना पड़ा.

आज शुक्रवार अलसुबह जैसे ही एसडीआरएफ के दस्ते ने तलाश आरम्भ की तो दूसरे किशोर अंशु पुत्र प्रमोद का शव भी ऊपर तैरता नजर आया जिसे भी राजाखेड़ा के शहीद राघवेंद्र सिंह उप जिला चिकित्सालय के शव ग्रह में रखवाया ग़या और बाद में पोस्टमार्टम के बाद दोनों किशोरो के शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार नागर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिद्धि बीपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के राजन बघेल पुत्र मानसिंह बघेल 18 अंशु पुत्र प्रमोद ठाकुर 18 नदी के पास थे. जंहा एक भैंस पानी मे जाती दिखी तो उसे बचाने राजन पानी मे उतरा लेकिन खुद को संभाल नहीं पाया और डूबने लगा.  जिस पर अंशु भी उसे बचाने कूदा लेकिन दोनों ही गहरे पानी मे अंदर चले गए.

जिनकी तलाश अब ग्रामीण व एसडीआरएफ की टीम कर रही थी. दोनों शव को सुरक्षित बाहर निकाल कर शव को मोर्चेरी मे रखावाया है. इस खबर से दोनों परिवार की चीख पुकार मंच गई. वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बार बार चेतावनी दी जा रहा है नदी, तालाबों मे अधिक बारिश होने उफान पर है,लेकिन फिर भी लोग नदी किनारे जाने से बड़ी संख्या में  जनहानी हो रही है.

Advertisements
Advertisement