Left Banner
Right Banner

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल के सामने प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, पार्किंग व्यवस्था सुधारने प्रशासन ने की पहल

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में जिला अस्पताल के सामने यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु आज प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. जिसमें जिला अस्पताल के सामने मुख्यमार्ग की दूसरी ओर लगे ठेला गुमठी एवं अन्य दुकानों को हटाया गया और जगह को व्यवस्थित कर पार्किंग हेतु चिन्हाकित किया गया.

इस दौरान गौरेला तहसीलदार अविनाश कुजूर ने बताया कि सेमरा ग्राम पंचायत से नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है. अतिक्रमण हट जाने से यातायात की व्यवस्था सुधरेगी और सड़कों पर वाहनों का जाम कम हो जाएगा जिला अस्पताल में आने वाली गाड़ियां और एंबुलेंस इन जगहों पर पार्क की जाएगी. वहीं कलेक्ट्रेट मार्ग में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही आगे भी प्रशासन के द्वारा समय-समय पर की जाएगी.

Advertisements
Advertisement