करौली: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने ऑपरेशन हंता के तहत 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार आरोपी के खिलाफ 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं तथा हिंडौन सिटी में एक व्यापारी से लूट का आरोप भी है.
पुलिस ने बताया की हिंडौन सिटी के बड़ी बाखड़ निवासी जयवेंद्र उर्फ पप्पू पिछले 2 साल से फरार चल रहा था जो जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल होने के साथ ही हिंडौन सिटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है. आरोपी के खिलाफ मारपीट अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्ज हैं करौली एसपी लोकेश सोनवाल के अनुसार जयवेंद्र ने हिंडौन सिटी में एक व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूटपाट की थी.
इस मामले में वह 2 वर्ष से फरार चल रहा था. करौली जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर खरेटा रोड के आरोपी को गिरफ्तार किया है.