Bihar: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के परोड़िया में पूर्व विधायक राजकुमार राय ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

समस्तीपुर: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जदयू नेताओं द्वारा पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार की उपलब्धियों एवं लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों के साथ साझा की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर प्रखंड अंतर्गत परोड़िया पंचायत में पूर्व विधायक राजकुमार राय के नेतृत्व में जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाई.इस अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रकाशित पुस्तक के माध्यम से बताया गया कि बिहार सरकार के ऊर्जा विभाग ने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख घरों को लाभ पहुंचाया है। साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है, जिससे वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थी होंगे.

इसके अलावा, राज्य के सभी पंचायतों में विवाह भवन निर्माण के लिए 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. सात निश्चय योजना के तहत 12 लाख नौकरी और 38 लाख रोजगार दिए जाने के बाद अगले पाँच वर्षों में युवाओं को 1 करोड़ नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. पत्रकार सम्मान पेंशन योजना में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 15,000 रुपए मासिक पेंशन और दिवंगत पत्रकारों के आश्रित पति/पत्नी को 10,000 रुपए मासिक पेंशन देने की जानकारी दी गई. मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना में वरिष्ठ कलाकारों को 3,000 रुपए की पेंशन दी जाएगी.

राज्य में युवाओं को प्रशिक्षित और सशक्त बनाने के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु युवा आयोग का गठन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री टूलकिट योजना के तहत 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. सफाई कार्यों से जुड़े समाज के वंचित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन किया जाएगा. वहीं मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत जीविका के माध्यम से महिलाओं को तत्काल 10,000 रुपए तथा बाद में 2 लाख रुपए तक की सहायता स्वरोजगार हेतु दी जाएगी. प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गंगा नदी पर निर्मित और निर्माणाधीन सिक्स लेन पुलों तथा फोर लेन सड़कों की भी चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 वर्षों के कार्यकाल में आधारभूत संरचना, सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार सृजन और उद्योग-व्यवसाय के क्षेत्र में आए क्रांतिकारी बदलाव की जानकारी भी आम लोगों से साझा की गई.

इस अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजीव कुमार कुशवाहा, विधानसभा क्षेत्र के जदयू नेता विजय कुमार यादव, अनिता मिश्रा, दीप्ति सिंह, राजन मिश्रा, ललित कुमार यादव, हर्षवर्धन यादव, अमर कर्ण, सूरज कुमार राम सहित अन्य गणमान्य नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

 

Advertisements
Advertisement