Left Banner
Right Banner

कौशाम्बी में दो भाइयों की हरकत, सरकारी स्कूल में बना दी कब्र, जब टीचर पहुंचे तो रह गए हैरान

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल के अंदर गांव के ही दो लोगों ने कब्र बना दी, जब दो दिन बाद स्कूल खुला तो अंदर का नजारा देख टीचर हैरान रह गए. स्कूल के हेडमास्टर ने इस मामले की जानकारी पुलिस और BSA को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्र को स्कूल से हटवा दिया और हेडमास्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह घटना पश्चिम शरीरा पुलिस थाना इलाके की है, यहां मंझनपुर ब्लॉक के अषाढ़ा गांव के सरकारी स्कूल में दो दिनों की लगातार छुट्टी थी तभी गांव के रहने वाले हासिम और कासिम नाम के दो युवकों ने स्कूल के अंदर चोरी-छिपे कब्र खोदकर उसे सीमेंट से पक्का कर दिया. जब मंगलवार की सुबह हेड मास्टर राजकुमार वर्मा ने स्कूल खोला तो बाउंड्री के अंदर कब्र देख कर उनके होश उड़ गए. पढ़ने आए बच्चे डर गए. हेड मास्टर ने इसकी शिकायत बीएसए समेत पश्चिम शरीरा थाना पुलिस से की.

स्कूल के अंदर से हटवाई गई कब्र

जानकारी होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम मंझनपुर आकाश सिह, बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में कब्र को स्कूल से हटवाया गया. हेड मास्टर राजकुमार की तहरीर पर पुलिस ने हासिम और कासिम पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

स्कूल के चारों ओर बनी हैं कब्र

बता दें कि स्कूल के चारों ओर कई लोगों की कब्र बनी हुई है. वहीं गांव के रहने वाले हासिम और कासिम दोनों सगे भाई हैं. इनकी बहन सितारा की मौत सांप काटने से करीब 30 साल पहले हो गई थी. उसे इसी कब्रिस्तान में दफनाया गया था. जब प्राथमिक स्कूल बना फिर उसमें शासन की तरफ से बाउंड्री करवा दी गई, जिसमें सितारा की कब्र भी बाउंड्री के अंदर आ गई. ये कब्र तब से उसी तरह पड़ी हुई थी, लेकिन जब स्कूल दो दिन के लिए बंद हुआ तो उसके भाइयों ने कब्र को ईंट और पत्थर लगाकर पक्की बनवा दी.

पुलिस ने इस मामले में क्या बताया?

इस मामले में कौशाम्बी के DSP अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र के अंतर्गत आषाढ़ा सरकारी स्कूल में कुछ लोगों के द्वारा एक कब्र बनाई जा रही थी. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, हेडमास्टर के द्वारा तहरीर दी गई है उसके आधार पर सुसगंत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जो आरोपी हैं, उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जो कब्र बनाई गई थी, उसको वहां से हटवा दिया गया है.

Advertisements
Advertisement