Volkswagen India ने GST 2.0 लागू होने के बाद कारों की नई कीमतें जारी कर दी हैं. अब उनकी लग्जरी सेडान Virtus को खरीदने पर 66,900 रुपये तक की बचत होगी. सरकार ने छोटी कारों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है, जबकि लग्जरी कारों पर भी टैक्स घटाकर 40% कर दिया गया है. इसी वजह से Virtus की कीमत भी कम हुई है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब 10.44 लाख हो गई है.
Volkswagen Virtus की कीमत और वेरिएंट्स
दरअसल, Volkswagen Virtus को कई वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है, जिनमें GT लाइन, हाईलाइन, टॉपलाइन, स्पोर्ट और क्रोम एडिशन शामिल हैं. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है, जिससे यह अपनी सेफ्टी के लिए भी मशहूर है.
इंजन और परफॉर्मेंस
Virtus में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पहला-1.0L TSI तीन सिलेंडर वाला 999cc इंजन है और दूसरा-1.5L TSI EVO चार सिलेंडर वाला 1498cc इंजन. इन इंजनों के साथ कार में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DSG ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.
फीचर्स
Volkswagen Virtus में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके साथ वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड लेदर सीट्स मिलती हैं. सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, ESC, रिवर्सिंग कैमरा और LED हेडलैंप्स दिए गए हैं. कार का डिजाइन भी शार्प और मॉडर्न है, जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम लाइनिंग वाली ग्रिल और ब्लैक मेश बंपर इसे स्टाइलिश बनाते हैं.
साइज और डिजाइन
Volkswagen Virtus अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी मिड-साइज सेडान मानी जाती है. इसकी लंबाई 4561 mm, चौड़ाई 1752 mm और व्हीलबेस 2651 mm है. यह कार दो ट्रिम्स – डायनामिक लाइन और परफॉर्मेंस लाइन में उपलब्ध है और 6 अलग-अलग कलर्स जैसे सिल्वर, रेड, व्हाइट, येलो, ब्लू और ग्रे में खरीदी जा सकती है.
नए GST स्लैब और कारों पर असर
सरकार ने नई GST पॉलिसी में छोटे पेट्रोल और CNG कारों पर टैक्स 18% कर दिया है, बशर्ते उनका इंजन 1200cc तक और लंबाई 4 मीटर से कम हो. डीजल कारों के लिए भी यही नियम है, लेकिन उनकी कैपेसिटी 1500cc तक रखी गई है. वहीं, मिड-साइज और लग्जरी कारों के लिए GST दर 40% तय की गई है. पहले इन पर 28% GST और 22% सेस यानी कुल 50% टैक्स लगता था. अब नए नियमों से ग्राहकों को 10% टैक्स की राहत मिली है. Virtus जैसी कारों पर यही फायदा देखने को मिल रहा है.