फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मिलकिन डेरा के पास शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब हिम्मतपुर निवासी श्यामवीर उर्फ छोटू सिंह परिहार पुत्र रिपुसूदन सिंह उम्र 20 वर्ष अमूल शॉप को बंद कर घर लौट रहे थे. बताया गया कि शाम करीब 7:30 बजे दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर हिम्मतपुर लौट रहे थे. इसी दौरान मिलकिन डेरा के कोंडार मोरंग डंप के पास अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी.
हादसे में श्याम वीर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायल को गाजीपुर सीएचसी भेजा. हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें एलएलपी रेफर कर दिया. एलएलपी ले जाते समय रास्ते में ही श्याम बिहारी ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही परिजन गाजीपुर पहुंचे. आरोप है कि इस दौरान गाजीपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों से बदसलूकी की. यहां तक कि मृतक के भाई कल्लू को थाने में बैठा लिया गया.
घटना से आक्रोशित परिजनों ने विरोध जताया. मामले ने तूल पकड़ लिया तो स्थानीय विधायक ने हस्तक्षेप किया. विधायक के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने कल्लू को छोड़ा. अचानक हुई मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल है. परिजनों ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते सख्त कदम उठाए तो ऐसे हादसों पर अंकुश लग सकता है.