बालोद: 11वीं की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, नाना की मौत का बहाना बनाकर ले गया था जंगल

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया. डौंडी पुलिस के अनुसार, आरोपी बृजेश हिड़को एक छात्रा को उसके नाना की मौत का बहाना बनाकर जंगल ले गया. जहां उसके साथ जबर्दस्ती की गई.

इस घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को जानकारी दी. जिसके बाद डौंडी पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया है.

डौंडी पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान यह बात भी सामने आई कि एक साल पहले जब वह 10वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तब भी आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. अब इस मामले पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, दुष्कर्म और अपहरण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

डौंडी टीआई उमा ठाकुर ने बताया कि आरोपी बदमाश किस्म का है. पहले और कितने मामले दर्ज हैं, इसकी जाँच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement