उत्तर प्रदेश: फतेहपुर जनपद अंतर्गत असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पूर्व घर में अकेली किशोरी के साथ पड़ोसी युवक द्वारा छेड़खानी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. मामले की विवेचना की जा रही है.
गांव निवासी महिला ममता देवी पत्नी मोहन सिंह चौहान (दोनों नाम काल्पनिक) ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि देर रात उनकी नाबालिग पुत्री छत पर खाना बना रही थी. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए थें, घर पर लड़की अकेली थी. उसी समय पड़ोसी युवक भोला चौहान (काल्पनिक नाम) मौका पाकर घर में घुस आया और किशोरी से छेड़छाड़ व मारपीट करने लगा. किशोरी द्वारा शोर मचाने पर युवक छत से कूदकर भाग निकला.
परिवार ने इस घटना की लिखित शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर देवपाल सिंह को दी. निर्देश के बाद असोथर पुलिस ने शुक्रवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की विवेचना चल रही है और पीड़िता के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि नाबालिग बच्चियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को और सतर्क रहने की जरूरत है.