औरंगाबाद: शहर के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष को कई मुद्दों पर घेरा और जमकर जुबानी तीर चलाए. उन्होंने कहा कि एनडीए को मुसलमानों से नफरत नहीं है. लेकिन हमें असफाकउल्लाह और कैप्टन हमीद चाहिए। देश वासियों को नेहरू और जिन्ना नहीं चाहिए. क्योंकि नेहरू की ही जिद ने भारत के टुकड़े किए और पाकिस्तान एक अलग राज्य बना.गृहराज्य मंत्री ने कहा कि देश के अखंडता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाया. बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान में गैर मुसलमानों को मारा जाता था, इज्जत लूट ली जाती थी, हत्या कर दी जाती थी. तो हमने उन्हें सुरक्षित करने के लिए का कानून लागू किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद अब पुनौरागढ़ में मां सीता का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाना है. लोग कहते हैं भाजपा केवल मंदिर बनवा रही है. लेकिन एनडीए के सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य किए गए हैं.प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री अन्न योजना के अलावा शहर से लेकर गांव तक बेहतर सड़क का निर्माण कराया गया है. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री ने 14 लाख करोड़ रूपए दिया और लोग हमसे सवाल पूछते हैं कि बिहार के विकास के लिए आपने क्या किया.उन्होंने सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से पूछा कि औरंगाबाद नक्सली क्षेत्र रहा क्या. लोगों ने जोर से बोल नहीं. उन्होंने कहा पहले औरंगाबाद में नरसंहार होता था. आज ये सब समाप्त हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर गांव में सड़क पहुंचाया हर घर में बिजली पहुंचाया.
युवाओं को रोजगार के लिए ऋण दिया जा रहा है. जीविका कर्मियों को 8000 करोड़ रुपए पहले दिया गया था. अब प्रत्येक परिवार के एक महिला को 10000 रुपए देने की योजना है. महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के विरुद्ध कठोर कानून बनाया गया. हमारी बहनों के मांग का सिंदूर धोने वालों के लिए ऑपरेशन सिंदूर चला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंदूर का लाज रखने का काम किया.जिस मां ने नरेंद्र मोदी जी जैसा बेटे को जन्म दिया.दूसरे के घर झाड़ू पोछा कर उन्हें इस लायक बनाया. उस माँ का अपमान बिहार बर्दाश्त नहीं करेगा. बिहार कांग्रेस ने एक बार फिर आई वीडियो बनाकर डाला है. उन्होंने प्रधानमंत्री का भी अनादर और अपमान किया तथा उनके स्वर्गीय मां का भी अपमान किया. हम लोगों को उनके अपमान का बदला लेना है.
एक बार रावण ने बिहार की बेटी सीता मां का अपहरण कर लिया था. उसके सोने की लंका में आग लगा दी गई थी. अब इनको राजनीति रूपी सोने की लंका में देश की जनता आग लगा देगी।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि इन लोगों ने वोट चोरी कर अंबेडकर को सदन में जाने से रोक दिया था.लोकतंत्र को अपने सत्ता के नशे में तार तार और संविधान का दुरुपयोग किया. वही आज लोकतंत्र और संविधान खतरे में है का नारे लगाते हुए का प्रधानमंत्री पर वोट चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन देश की जनता उनके नापाक इरादों को भी बखूबी जान गई हैं. इसलिए उनके नापाक इरादे अब कभी सफल नहीं होनेवाले हैं.