टीएस सिंहदेव से मुलाकात में क्या हुआ ऐसा? पंचायत प्रतिनिधियों की बातों ने खींचा सबका ध्यान

सूरजपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापपुर के अध्यक्ष कुमार सिंह देव के नेतृत्व में ग्राम मसगा पंचायत प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री व सरगुजा महाराज टी.एस. सिंहदेव से मुलाकात की. इस मुलाकात में पंचायत के विकास, हाथियों की गंभीर समस्या और वन विभाग की लापरवाही जैसे मुद्दों पर गहन चर्चा हुई. प्रतिनिधियों ने सिंहदेव से मार्गदर्शन प्राप्त किया और आशीर्वाद भी लिया.

ग्राम मसगा के सरपंच व पंचों ने सिंहदेव को अवगत कराया कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों का जीवन असुरक्षित हो गया है. वन विभाग की निष्क्रियता के कारण स्थिति और भी भयावह होती जा रही है. ग्रामीणों की फसलों की लगातार तबाही से उनकी आजीविका संकट में है. पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग की कि हाथियों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.

चर्चा के दौरान मंगल साय तिर्की ने सिंहदेव को बताया कि ग्राम मसगा में लक्ष्मीनारायण महाकालेश्वर जी का भव्य मंदिर निर्मित हुआ है और उन्होंने आग्रह किया कि सिंहदेव अवसर निकालकर वहां जरूर आएं. इस पर सिंहदेव ने भरोसा दिलाया कि वे अवश्य दर्शन हेतु पहुंचेंगे. बैठक में छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुमन्त प्रजापति की उपस्थिति ने चर्चा को और भी व्यापक बनाया. उन्होंने भी क्षेत्र में दिव्यांगजनों की समस्याओं को सिंहदेव के सामने रखा.

इस अवसर पर सरपंच रामबिलास तिर्की, वार्ड पंच सावित्री देवी, सुखराम कोड़ाकू, बसन्त सिंह पोर्ते, सुंदर साय बघेल, अंकित हिरनाकर, मंगल साय तिर्की, बिमला तिर्की, बिगन राम, माड़बाड़ी, परमेश्वर कोल सहित कई सक्रिय प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में कहा कि सिंहदेव के मार्गदर्शन और सहयोग से मसगा पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई दिशा स्थापित होगी.

यह मुलाकात न केवल विकास व हाथी समस्या पर केंद्रित रही, बल्कि इससे पंचायत प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनभावनाओं को भी मजबूती मिली. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सिंहदेव की सक्रिय भूमिका से उनकी समस्याओं के समाधान की राह आसान होगी.

Advertisements
Advertisement