मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर पुलिस ने किसी मामले में तत्परता तो बरती लेकिन वह तत्परता किसी काम नहीं आई. ऐसा इसलिए कि पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि एक महिला ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. महिला के वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में उस महिला की शिनाख्त की और उसके घर पर पहुंच गए. लेकिन, जैसे ही पुलिस घर पर पहुंची पूरा मामला ही उलट गया. चलिए जानते हैं कैसे?
भोपाल के छोला मंदिर इलाके में रहने वाली कैंची नाम की महिला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक दवा खाते हुए वीडियो अपलोड किया था. महिला ने जब वीडियो अपलोड किया तो उसे देखकर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर दिया और महिला के खुदकुशी करने की बात कही. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और महिला के घर पहुंच गए. वहां पर महिला पूरी तरह से सही सलामत मिली. महिला से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे स्टोन (पथरी) की समस्या है और उसने वही दवा पीते हुए वीडियो बनाया था.
मरने का नहीं कोई इरादा
महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह अपने पति की बातों से परेशान थी. उसे पथरी की समस्या है और उसकी दवा भी चल रही है. महिला ने कहा कि उसके पति को लगता है कि वह समय से दवा नहीं लेती है. बस इसी बात से परेशान होकर महिला ने स्टोन की दवा खाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उसका कहना है कि वह अपने पति को दिखाना चाहती थी वह समय से दवाएं ले रही है और कोई लापरवाही नहीं बरत रही है.
न डिप्रेशन, न कोई प्रताड़ना
महिला ने पुलिस को बताया कि उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. वह न तो डिप्रेशन में है और न ही किसी तरह के मानसिक या पारिवारिक प्रताड़ना का शिकार है. उसने पुलिस के सामने आश्वस्त किया कि उसकी हालत सामान्य है और उसने जो वीडियो बनाया उसका मकसद सिर्फ अपने पति को यह दिखाना था कि वह डॉक्टर की बताई दवाएं समय पर ले रही है. पुलिस ने महिला को समझाया और आगे से ऐसे मामलों में थोड़ा गंभीर होने की बात कही. पुलिस ने बताया कि महिला का पति एक निजी कंपनी में काम करता है. फिलहाल उसके घर की स्थिति सामान्य है.
Advertisements