सीकर: पलसाना, सीकर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के पलसाना बाईपास पर शुक्रवार रात एक चलती कार में आग लगने से कार जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार रात 8:30 बजे के करीब सीकर से रींगस की ओर जा रही एक इनोवा कार में सांवलपुरा पुलिया के पास अचानक धुंआ उठने लगा.
इस दौरान कार चालक मुकेश कुमार निवासी सिहोड़ी त्रिलोकपुरा को जब पता चला तो उसने कार को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और निचे कूद गया. बाद में आग की तेज लपटें उठने लगी. बाद में सूचना पर रानोली थाना अधिकारी राजेश कुमार भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल बुलाकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी. इससे पहले हाईवे पर कार में आग लगने से ट्रैफिक को भी सर्विस रोड से डायवर्ट किया गया. हादसे की सूचना के बाद मौके पर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई.
Advertisements