चंदौली: डीडीयू नगर के मानसरोवर तालाब स्थित सूर्य मंदिर के पास मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक खड़ी बाइक से धुआं उठने लगा और कुछ ही मिनटों में वह आग के गोले में तब्दील हो गई। देखते ही देखते लपटें इतनी तेज हो गईं कि लोग दूर से ही दहशत में देखने लगे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक पूरी तरह सामान्य स्थिति में खड़ी थी. अचानक धुआं निकला और तेज धमाके जैसी आवाज के साथ आग भड़क गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की भयावह लपटों ने किसी को पास नहीं आने दिया.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है, लेकिन शॉर्ट-सर्किट या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है.
इस बीच, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और नगर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. वहीं पुलिस भी बाइक मालिक की तलाश में जुटी है.
खड़ी बाइक में अचानक लगी आग ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि क्या लोग समय-समय पर अपने वाहनों की जांच कराते हैं या लापरवाही ही ऐसी घटनाओं को न्योता देती है.